रांची : राजधानी में अपराध और हिंसा पर लगाम कसने के लिए हर तरह से पुलिस तैयार है। बीते देर रात खुद डीआईजी अनूप बिरथरे और एसएसपी किशोर कौशल सड़कों पर वाहनों की जांच करने निकल गए। हटिया, नामकुम, सुजाता चौक, अल्बर्ट एक्का चौक पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर उनसे पूछताछ भी की।
डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश
इस दौरान डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को डीआईजी ने कई दिशा-निर्देश भी दिए है। जबकि, डयूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया है। यह तीनों पुलिसकर्मी पीसीआर में तैनात थे। जांच के दौरान हत्या डीएसपी राजा मित्रा, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
लापरवाही बरतने के आरोप में एएसआई व चालक सस्पेंड
पीसीआर-7 में तैनात एएसआई व चालक सोते मिले अमरावती काम्प्लेक्स के पास देर रात चेकिंग के दौरान अमरावती कॉम्प्लेक्स के पास पीसीआर-7 में तैनात एएसआई शिवलाल मुर्मू और चालक जयनाथ महतो सोते मिले। इस दौरान दोनों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। वहीं, पुलिस केंद्र में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
नामकुम स्टेशन के पास पीसीआर खड़ी कर सो रहा था हवलदार
इधर, चेकिंग के दौरान नामकुम रेलवे स्टेशन के पास पेट्रोल पंप के पास पीसीआर -19 में तैनात हवलदार दिनेश प्रसाद मंडल सोते मिले। जिसके बाद दिनेश प्रसाद मंडल को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किया गया है। वहीं, पुलिस केंद्र में योगदान देने का निर्देश मिला है।