खूंटी : पुलिस उप- महानिरीक्षक दक्षिणी छोटानागपुर,रांची एवं प्रमंडलीय आयुक्त, रांची ने शुक्रवार को तोरपा, कर्रा एवं खूंटी थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों एवं कलस्टरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और लोगों को भयमुक्त एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया.दरअसल, झारखंड पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच शुक्रवार को रांची कमिश्नर और डीआइजी अनूप बिरथरे पहुंचे.
दोनों अधिकारियों ने जिले के डीसी-एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके बाद कमिश्नर और डीआइजी ने खूंटी में भी बूथों का दौरा किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मौके पर मौजूद डीसी एसपी समेत अन्य अधिकारियों को कई निर्देश दिये.पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कमिश्नर और डीआइजी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें : समर्पण शाखा ने की गौ सेवा, गौशाला में जाकर किया फल दान
ये भी पढ़ें : लेवी वसूलने आये पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, देसी कट्टा, गोली, नक्सली पर्चा बरामद
ये भी पढ़ें : किडनी रैकेट का सरगना निकला रांची का मुर्तजा, सोशल मीडिया पर फंसाता था मरीज व डोनर को