बोकारोः पलामू पंचायत के बड़कीकुड़ी जंगल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान दो शक्तिशाली लैंड माइन बरामद किए गए. इनका वजह लगभग 30 – 30 किलो बताया जा रहा है. रात हो जाने के कारण इसको डिफ्यूज नहीं किया जा सका था. अगले दिन बुधवार को इसे डिफ्यूज किया गया. बोकारो एसपी चंदन झा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बड़की कुड़ी और चरक पनिया जंगल के बीच एक गुफानुमा गड्ढे में लैंडमाइन रखी गई है. इस पर जिला पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया.
इस दौरान लैंडमाइन बरामद की गई. बोकारो एसपी का अनुमान है कि संभवतः नक्सली पुलिस को निशाना बनाने के लिए इस प्रकार की तैयारी किए हुए थे. हालांकि वारदात से पहले पुलिस को भनक लग गई. पुलिस के अनुसार जंगल में माओवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी को लेकर दो शक्तिशाली लैंड माइंस छिपाकर रखे गए थे.
सूचना के आलोक में बोकारो एसपी ने सीआरपीएफ और संबंधित थाने की पुलिस टीम के द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें जंगल में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये दोनों लैंड माइन बरामद कर लिए गए. इस संबंध में बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के द्वारा उसे ब्लास्ट कर डिफ्यूज करवा दिया गया है.