Ranchi : दिल्ली से लौटने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नगर निकाय चुनाव को लेकर विशेष बैठक की. उन्होंने कहा कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने में नगर निगम चुनाव अहम भूमिका निभाते हैं. गांव की सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्रों में विकासोन्मुखी तरीके से काम करती है, वहीं नगर निकाय शहरी विकास का रास्ता खोलता है.
कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव के सफल संचालन के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा 11 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया जाएगा. नगर निगम क्षेत्र के लिए 9, नगर परिषद के लिए 5 और नगर पंचायत के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन जल्द ही किया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे, जो उक्त क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशी चयन, बूथ कमेटी, वार्ड कमेटी, पंचायत कमेटी के महत्व को देखेंगे और वहां के स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का काम करेंगे. ताकि उक्त चुनाव में कांग्रेस अपनी जीत की अधिकतम हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सके.
इस मौके पर केएन त्रिपाठी, रवींद्र सिंह, भीम कुमार, सुल्तान अहमद, शमशेर आलम, राकेश सिन्हा, जगदीश साहू, शमशेर आलम ‘धनबाद’, मो. रियाज, महेंद्र मिश्रा, पप्पू अज़हर, सतीश पॉल मुंजनी, बिनय सिन्हा दीपू, राजन वर्मा, आलोक दुबे, शांतनु मिश्रा, डॉ. राजेश गुप्ता छोटू, गजेंद्र सिंह, जमील अख्तर, नागेंद्र प्रसाद, राकेश महतो, कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में अन्य नेता मौजूद रहे.
Also Read: मौसम में बदलाव के संकेत, जानें अगले 4 दिनों का हाल
Also Read: कल्पना सोरेन को मिली नई जिम्मेवारी, जानें क्या
Also Read: गाजा में युद्ध विराम को इजरायली कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानें कब होगा लागू
Also Read: 40 साल में पहली बार अमेरिकी प्रेसिडेंट का शपथ ग्रहण समारोह स्थल बदला, बोले डोनाल्ड ट्रंप
Also Read: प्रेमी का इलाज कराने आयी लड़की का RIMS में रे’प, SAP जवान अरेस्ट