नई दिल्ली : यदि आप भी डीजल गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां, जल्दी से गाड़ी खरीद लें वरना देरी करने पर यह सौदा महंगा पड़ने वाला है. दरअसल, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल वाहनों पर 10 परसेंट अतिरिक्त जीएसटी लगाने का अनुरोध केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से करने की योजना बनाई है. यह जानकारी खुद नितिन गडकरी ने दी है. यह जानकारी उन्होंने 63वें सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स कन्वेंशन में दी. मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि डीजल वाहन सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं, और सरकार चाहती है कि सड़क पर इनकी संख्या कम से कम हो.

क्या है मंत्रीजी का तर्क

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कि मैंने पिछले 10-15 दिन से एक पत्र तैयार रखा है, जिसे मैं वित्त मंत्री को सौंपूंगा, जिसमें डीजल वाहनों और डीजल से चलने वाले सभी इंजनों पर अतिरिक्त 10% जीएसटी लगाने का प्रस्ताव है. हालांकि यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि ऐसा कोई भी प्रस्ताव अभी सक्रिय नहीं है. गडकरी ने कहा कि, वो ऑटोमोबाइल कंपनियों को डीजल वाहनों के निर्माण को कम करने के लिए डीजल से चलने वाले वाहनों पर 10% अतिरिक्त वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का प्रस्ताव कर रहे हैं. ताकि डीजल वाहनों का निर्माण कम हो और इससे होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सके.

Share.
Exit mobile version