साहिबगंज: जिला के तालझारी प्रखंड के दुर्गापुर गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे गांव के 11 लोग प्रभावित हुए हैं. इन मरीजों को राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो मरीजों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. प्रभावितों में लखी मुर्मू (39), तालामय हांसदा (40), बहाली सोरेन (13), सचिन सोरेन (6), मरांमय मुर्मू (40), पानों मरांडी (60), मुन्नी हांसदा (9), मंदरमुली हेंब्रम (55), मरांगमय बेसरा (60), सावित्री सोरेन (8), और मरांमय हांसदा (48) शामिल हैं.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि गांव के लोग एक पुरानी पथरीली कुएं का पानी पीते हैं, जिससे डायरिया फैलने की आशंका जताई जा रही है. राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू ने पुष्टि की है कि सभी मरीजों को विशेष वार्ड में भर्ती किया गया है और डायरिया से जुड़ी दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं. डॉ. टुडू ने बताया कि दो मरीजों की स्थिति गंभीर है, जबकि अन्य सभी खतरे से बाहर हैं.
गांव में एक जलमिनार स्थापित किया गया था, लेकिन नियमित पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोग अब भी कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं. कुछ दिन पहले एक महिला भी डायरिया से प्रभावित हुई थी, जिसके बाद से अन्य ग्रामीण भी बीमारी का शिकार हो गए हैं. इस स्थिति ने गांववासियों को काफी चिंतित कर दिया है.
स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाए जाने की संभावना है.