साहेबगंज : साहेबगंज जिले में इन दिनों डायरिया का प्रकोप जारी है. बरहेट प्रखंड के बाद अब ताजा मामला मंडरो प्रखंड के मोतीझील गांव का है. जहां डायरिया की चपेट में दर्जनों लोग आ गए. डायरिया के प्रकोप को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंडरो एवं मोती झील गाँव का जायजा लिया. इस दौरान सीएस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंडरो में भर्ती सभी डायरिया मरीजों से मिलकर हाल जाना. सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं पारामेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही सभी डायरिया मरीजों का विशेष ध्यान देने कहा गया.
कैसे फैला डायरिया
सहिया साथी ने बताया कि पिछले दिनों से हो रही बारिश में गांव के लोगों ने छोटी मछली पकड़ कर खाई है. जिस कारण गांव में डायरिया फैला है. डायरिया फैलने की सूचना मंडरो बीडीओ के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दिया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. फिलहाल मंडरो स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं. जिसमे से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. इससे पहले बरहेट प्रखंड में डायरिया से तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि कई लोग अब भी ग्रसित हैं जिनका इलाज चल रहा हैं.
ये दिया निर्देश
- किसी भी गांव में डायरिया की सूचना प्राप्त होते ही तुरंत उस गांव में कैंप लगा कर इलाज किया जाए. सभी डायरिया मरीजों की कम से कम एक सप्ताह तक निगरानी करने का निर्देश भी दिया.
- सभी डायरिया मरीजों एवं ग्रामीणों को ताज़ा एवं गर्म भोजन खाए
- पानी को उबाल कर पिए, अपने घर के आस पास साफ सफाई रखे
- ORS का घोल पिए और प्रत्येक दिन मच्छरदानी लगा कर सोए
- डायरिया के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर ईलाज कराए