धनबाद : लोयाबाद स्थित बीसीसीएल की कोयला खदान में हीरे का टुकड़ा मिला है. जिसके बाद सोमवार को पूरे कोलियरी क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम हो गया है. हालांकि मामले में बीसीसीएल के अधिकारी अनभिग्रता जाहिर की है. बता दें कि बीसीसीएल के सिजुआ एरिया के अंतर्गत कनकनी कोलियरी पैच-डी में वर्तमान में कोयला व ओबी उत्खनन का कार्य चल रहा है. इसी दौरान हीरा मिला है.
रविवार की शाम उत्खनन परियोजना में कोयला चुनने के दौरान एक युवक को हीरे का टुकड़ा मिला है. जो करीब 40-50 कैरेट का बताया जा रहा है. उक्त युवक के द्वारा खींचे गये हीरे का फोटो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम है. इसके बाद स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन ने एहतियात उक्त कोलियरी परियोजनाओं में सीआइएसएफ की तैनाती भी कर दी है. हालांकि मामले पर बीसीसीएल के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है. जांच के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रहे हैं.