दरभंगा: बिहार के दरभंगा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां डायल 112 की गाड़ी गश्ती के बाद वापस लौटते समय अचानक पलट गई. इस दुर्घटना में जमादार शेखर पासवान की मौत हो गई, जबकि महिला पुलिसकर्मी अर्चना कुमारी और चालक जीके झा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
घायलों का इलाज जारी
दोनों घायल पुलिसकर्मियों का इलाज डीएमसीएच (DMCH) में चल रहा है। मृत पुलिसकर्मी की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव निवासी स्व. महेंद्र पासवान के पुत्र शेखर पासवान (59) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान चालक जीके झा और सिपाही अर्चना कुमारी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, डायल 112 की वैन पेट्रोलिंग करने के बाद सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर वापस आ रही थी. अचानक विरदीपुर चौक के पास वैन के सामने एक कुत्ता आ गया, जिससे गाड़ी की नियंत्रण खो गई और वह पलट गई.