जामताड़ा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छठी बार ईडी से समन मिलने के बाद जामताड़ा बुधुडीह में स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को विधायक ढुल्लू महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी पर जमकर हमला बोला और सरकार के 4 साल के कार्यकाल को जन विरोधी और भ्रष्टाचार से भरा बताया. विधायक महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के आरोपों में चारों तरफ से घिरे हुए हैं. जांच एजेंसी द्वारा उन्हें बार-बार समन किया जा रहा है, इसके बावजूद वह इससे भागते फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर गलत नहीं है तो उन्हें ईडी का सामना करना चाहिए. राज्य की जनता को भी इस जवाब का इंतजार है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और कानून से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी नहीं बच सकते हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्रीयो पर की गई कानूनी कार्रवाई का उदाहरण देते हुए कहा कि कानून जब प्रधानमंत्री को नहीं छोड़ता है तो यह तो एक छोटे से सूबे के मुख्यमंत्री हैं.
आरोप पत्र का किया विमोचन
इस मौके पर विधायक ढुल्लू महतो ने सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल पर आरोप पत्र का भी विमोचन किया. इंडिया गठबंधन के सवाल पर विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि इस गठबंधन से एनडीए गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रतिनिधित्व के लिए तैयार है और इस बार एनडीए गठबंधन 400 पार जाएगा. इंडिया गठबंधन दल के नेताओं को देश नकार चुका है. सोनिया और राहुल को देश नकार चुका है. जो इस देश के नहीं है उन्हें इस देश के लोगों का दर्द भी समझ नहीं आएगा. सभी लुटेरों का दल मिलकर इंडिया गठबंधन बनाकर बचने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई नहीं बचेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह, प्रोफेसर मुरारी भूषण सिंह, संतन मिश्रा, सुमित शरण सहाय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: प्रदूषण के खिलाफ नागरिक समिति का धरना, ट्रांसपोर्ट को कराया ठप्प
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
This website uses cookies.