Johar live desk: IPL 2025 का ये रविवार क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी दो सबसे सफल टीमें जब आमने-सामने होंगी, तो मैदान पर सिर्फ चौके-छक्कों की बारिश नहीं होगी, बल्कि इतिहास के पन्नों में कई नए रिकॉर्ड्स भी दर्ज होंगे। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की चर्चा हर क्रिकेट फैन की जुबान पर है और सबसे ज्यादा नजरें टिकी हैं एमएस धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे जैसे स्टार खिलाड़ियों पर।
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास आज इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। यदि वे इस मुकाबले (MI vs CSK IPL) में 60 रन बना लेते हैं, तो शिखर धवन को पीछे छोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल रोहित के नाम 258 पारियों में 6710 रन दर्ज हैं, जबकि धवन 6769 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
MS Dhoni खास लिस्ट में होंगे शामिल
चेन्नई सुपरकिंग्स के करिश्माई कप्तान एमएस धोनी के फैन्स भी आज के मैच से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं। अगर धोनी इस मैच में 4 छक्के लगा देते हैं, तो उनके टी20 करियर में कुल छक्कों की संख्या 350 हो जाएगी। अब तक उन्होंने 398 टी20 मुकाबलों में 346 छक्के जड़े हैं। यह उपलब्धि उन्हें दुनिया के सबसे बड़े फिनिशर की लिस्ट में और ऊपर ले जाएगी।
मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आज के मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। अगर वे तीन विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वे आईपीएल में लसिथ मलिंगा के 170 विकेटों की बराबरी कर लेंगे। अभी तक बुमराह 136 मुकाबलों में 167 विकेट ले चुके हैं और उनका प्रदर्शन इस सीजन में भी शानदार रहा है।
चेन्नई सुपरकिंग्स के पावर हिटर शिवम दुबे के बल्ले से अगर आज 4 छक्के निकलते हैं, तो वे टी20 करियर में 200 छक्के पूरे कर लेंगे। अभी उनके नाम 196 छक्के और 203 चौके दर्ज हैं। दुबे इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए वे पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अगर इस मैच में 2 चौके और लगा लेते हैं, तो वे आईपीएल में चौकों का दोहरा शतक पूरा कर लेंगे। अभी तक उन्होंने 143 मैचों में 198 चौके और 142 छक्के जड़े हैं। यह आंकड़ा उनकी ऑलराउंड प्रतिभा को और भी मजबूती देगा।