नालंदा : थरथरी थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के निकट स्टेट हाईवे पर गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक परिवार को गोलियों से भून डाला. इस घटना में नानी नतिनी समेत चार लोगों को गोली लगी. अपराधियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में नतिनी (25 वर्षीय पूजा कुमारी) की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हो गये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के संबंध में मृतका के नाना राधेश्याम ने बताया कि बेन थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव से पूजा कुमारी घर के अन्य सदस्यों के साथ जा रही थी. तभी परबलपुर थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के निकट पूर्व से रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने टेम्पो रोककर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में ऑटो पर सवार पूजा भारती, मालती देवी सहित दो अन्य लोग सवार थे. पूजा कुमारी (25 साल) की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि अन्य घायल इलाजरत हैं. राधेश्याम ने कहा कि पूजा मायके से अपने ससुराल परिवार वालों के साथ चंडी थाना क्षेत्र के राजनबीघा गांव ऑटो रिज़र्व कर जा रही थी. रास्ते में ऑटो रोककर अपराधियों ने गोली मार दी.

वहीं, मृतका के पति राजीव कुमार ने कहा कि उसपर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है. एक माह पहले दिसंबर महीने में परबलपुर के पास चिमनी भट्ठा के निकट गोलीबारी हुई थी, जिसमें वह बाल-बाल बचा था. लेकिन शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराया था. राजीव कुमार ने बताया कि इसके बाद आज फ़िर यह घटना घटी है. घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है. लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं, हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि गोली मारकर एक महिला की हत्या की गई है. इस मामले में मृतक महिला के नानी जख्मी हो गई है, जिसका इलाज कराया जा रहा है. मृतक के परिवार वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स में चिली ने चेक रिपब्लिक को 1-0 से हराया

Share.
Exit mobile version