Ranchi : बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, जेएसएसपीएस खेलगांव, रांची में गणतंत्र दिवस(Republic Day 2025) के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुमार दीक्षित द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर किया गया. राष्ट्रगान के साथ पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल रहा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि में अरुण कुमार, संयुक्त सचिव, खेल विभाग, झारखंड सरकार एवं एसएस लाल, महाप्रबंधक, सीसीएल उपस्थित थे.
खिलाड़ियों और सुरक्षा कर्मियों ने शानदार परेड प्रदर्शन किया
इसके बाद जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों और सुरक्षा कर्मियों द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. परेड के बाद उत्कृष्ट योगदान देने वाले सर्वश्रेष्ठ कोच, सर्वश्रेष्ठ कैडेट, और सर्वश्रेष्ठ संविदा कर्मचारी को सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किए गए.
आकर्षण का केंद्र रही जेएसएसपीएस कैडेट्स की झांकी
कार्यक्रम की सबसे आकर्षक प्रस्तुति जेएसएसपीएस के कैडेट्स द्वारा दी गई 11 खेल विधाओं की झांकी रही, जिसने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. इन झांकियों के माध्यम से विभिन्न खेलों की महत्ता, प्रशिक्षण और उपलब्धियों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया. पूरे कार्यक्रम ने देशभक्ति और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया. जेएसएसपीएस के सीईओ गिरीश कुमार राठौड़ एवं एलएमसी सदस्यों ने सभी अतिथियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी और इस आयोजन में सभी की भागीदारी के लिए आभार व्यक्त करते हुए सराहना की.
Also Read: गृह मंत्री अमित शाह आज प्रयागराज जाएंगे, संगम में करेंगे पवित्र स्नान
Also Read: DGP अनुराग गुप्ता ने फहराया तिरंगा, बता गये झारखंड पुलिस की उपलब्धियां
Also Read: कभी नक्सलियों का गढ़ रहे बूढ़ा पहाड़ में CRPF ने फहराया तिरंगा
Also Read: बेटियों ने फिर बढ़ाया झारखंड का मान, पाइप बैंड डिस्प्ले में बनीं नेशनल चैंपियन
Also Read: यात्रियों के लिये खुशखबरी, कंडक्टर से झिकझिक का झंझट होगा खत्म
Also Read: झारखंड में 8वीं-9वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, मैट्रिक-इंटर एग्जाम पर भी संशय
Also Read: बिहार की इन 3 हस्तियों को मरणोपरांत मिला विशेष सम्मान