रांची: धनतेरस पर इस बार राजधानी के बाजारों पर जमकर धन बरसा है. बात सोना-चांदी की खरीदारी की हो या फिर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक या फिर दूसरे सेक्टर की, खरीदारों ने बाजार पर जमकर पैसे लुटाए हैं. सोने-चांदी तो खरीदे ही गये. नई व पुरानी गाड़ियों की भी खूब बिक्री हुई. इसके अलावा वाणिज्यिक वाहन, फ्लैट व जमीन की रजिस्ट्री के साथ किचन अप्लायंस व फर्नीचर बाजार भी गुलजार रहे. जैसे-जैसे दिन ढलता गया, वैसे-वैसे बाजारों में भीड़ बढ़ती गई. बर्तन बाजार, सेकेंड हैंड कार-बाइक, लैपटॉप, फर्नीचर, किचन अप्लांयसेस के प्रतिष्ठानों ने ग्राहकों का जोरदार स्वागत किया.
जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री भी हुई
धनतेरस के दिन जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री कराने वालों की भी भीड़ रही. सुबह से ही लोग रजिस्ट्री कार्यालय में जमे हुए थे. करीब 70 डीड हुए जिसमें से अब तक 50 डीड हो चुकी है. 70 में से 15 डीड केवल फ्लैट के थे. वहीं, 55 डिड जमीन से संबंधित थे. शुक्रवार को 657 रजिस्ट्री हुई, पिछले वर्ष यह आंकड़ा 452 था. सबसे ज्यादा दस्तावेजों का निबंधन रांची में ही हुआ है. रांची में हुई रजिस्ट्री से सरकार को करीब तीन करोड़ रुपये का राजस्व मिला.
बैट्री चलित वाहन भी डिमांड में, नये सिगमेंट के मोबाइल में भी दिखी रूचि
इस बार धनतेरस में बैट्री चलित वाहन काफी डिमांड में रहे. नयी पीढ़ी के युवाओं की रुचि भी दिखी. दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी. शुक्रवार को मोबाईल दुकानों में भी भीड़ दिखी. दुकानों में ज्यादातर युवा दिखे. नये फीचर्स वाले मोबाइल की काफी डिमांड रही.
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक पर बम हमले मामले में “खाकी, द बिहार चैप्टर” वाला अशोक महतो 17 साल बाद रिहा