धनबाद : हीरापुर माडा कॉलोनी में रहने वाली प्रेरणा सिंह ने पहली ही बार में बीपीएससी की परीक्षा में सफल हुई. उन्होंने कहा कि बिना कोचिंग के ही बीपीएससी की परीक्षा पास की है. अपने सफलती को श्रेय अपने परिवार वालों को दी है. उनका मानना है कि परिवार वालों ने कभी उन्हें टूटने नहीं दिया.
उन लोगों के लिए भी प्रेरणा दी जो जो लोग सरकारी नौकरी पानी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं उन्हें निराश नहीं होने की सलाह दी है. बता दें कि प्रेरणा की स्कूलिंग डीनोबली सीएमआरआई स्कूल से हुई है. उन्होंने वर्धमान यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
वहीं परिवार के लोगों का कहना है कि हमने उनके हौसलों को कभी कम नहीं होने दिया जिससे वह इस कामयाबी को हासिल कर पाई. उनका मानना यह भी है कि एक से सीख लेकर झारखंड की बेटियों को इस तरह से आगे बढ़ते रहना चाहिए और झारखंड का नाम रोशन करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: हेमंत सरकार ने झारखंड के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है : सुदेश महतो