धनबाद : एचपी जनार्दनन ने आज धनबाद के नए एसएसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया. निवर्त्तमान एसएसपी संजीव कुमार ने उन्हें पदभार दिया. पूर्व एसएसपी संजीव कुमार का स्थानांतरण दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी के रूप में कर दिया गया है. मौके पर ग्रामीण, सिटी एसपी, कपिल चौधरी, अजीत कुमार, डीएसपी मुख्यालय 1 अमर पांडेय ने बुके देकर नए एसएसपी का स्वागत किया.
नए एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि धनबाद में यह उनकी दूसरी पोस्टिंग है. उन्होंने बताया कि 7 साल पहले उन्होंने ग्रामीण एसपी के रूप में कार्य किया थ. उस समय की चुनौती और आज की चुनौती में कुछ बदले हैं, कुछ पहले जैसा ही है. अभी वर्त्तमान में धनबाद में अपराधियों का संगठन सक्रिय है. व्यवसायियो से रंगदारी माँगी जा रही है. संगठित अपराध को अपने टीम के साथ मिलकर नकेल कसना और आगामी लोकसभा, विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि आप लोगों के साथ पुलिस बेहतर संबंध बनाते हुए अपना काम करेगी. सभी थाना में महीने में दो बार पुलिस जनसहयोग समिति के साथ बैठक करेगी. क्षेत्र की समस्या को जानने और समाधान करने का प्रयास करेगी.