धनबाद। कतरास के बरोरा थाना क्षेत्र में स्थित बीसीसीएल के मुराईडीह कोलियरी में वर्चस्व की जंग में सिंडिकेट समर्थकों और सिंडिकेट के विरोधियों के बीच जमकर गोली-बारी और बमबाजी हुई। घटनास्थल से बरोरा पुलिस ने बुलेट के कई खोखे जब्त किये हैं। बम के अवशेष भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र को अशांत करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
हालांकि, गोलीबारी और बमबाजी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बता दें कि 4 सितंबर को भी यहां दोनों गुटों में जमकर मारपीट बरोरा के थानेदार नीरज कुमार ने बताया की वर्चस्व स्थापित करने के लिए दो गुटों के बीच कोलियरी में अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। वैसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बताया जाता है कि सिंडिकेट का एक गुट विधायक ढुलू महतो का गुट है, तो दूसरा कन्हाई चौहान का गुट। कन्हाई चौहान पहले ढुलू महतो के ही साथ था।