धनबाद: विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पहली बार भाजपा विधायक अमर बाउरी धनबाद पहुंचे जहां सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि 4 सालों में वर्तमान सरकार ने विधायक दल के नेता को मान्यता नहीं दिया. हेमंत सरकार हर क्षेत्र में विफल है. उन्होंने कहा कि 50 हज़ार से अधिक मामले लंबित है और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर रही है जिसमें ब्लॉक खाली हो जाता है और अधिकारी पिकनिक मनाते हैं. धनबाद के बारे में भी उन्होंने दो टूक कहा की किस तरह धनबाद में लॉ एन ऑर्डर पूरी तरह से खराब हो चुकी है. हाल ही में हुए गैंग वार के बारे में भी उन्होंने कहा कि किस तरह से कानून व्यवस्था यहां पूरी तरह खराब हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: पिठोरिया घाटी से मिले शव का डीएनए जांच कराएगी रांची पुलिस, भेजा जायेगा सैंपल