धनबाद : रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना बुधवार की सुबह हुई है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उपेंद्र सिंह अपने बच्चे को कॉलेज छोड़ने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद आनन- फानन में उन्हें एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर किसने और क्यों उपेंद्र सिंह को गोली मारी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह कि कई लोगों से दुश्मनी थी. पहले भी उन पर कई बार जानलेवा हमला हो चुका हैं. बताया जा रहा है कि उनकी गैंग्स ऑफ वासेपुर समेत अपने रिश्तेदारों से भी दुश्मनी थी.घटना के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.