JoharLive Team
धनबाद। निरसा थाना क्षेत्र के मैथन संजय चौक बाइपास के निकट जीटी रोड (ग्रैंड ट्रंक रोड) पर ट्रक की चपेट में आने बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एक बाइक पर सवार तीन युवक कल देर रात साईं पेट्रोल पंप की ओर से लौट रहे थे तभी मैथन संजय चौक बाइपास के निकट तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए पाटलिपुत्र चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया है। मृतकों की पहचान इसी थाना क्षेत्र के रांची कॉलोनी के रहने वाले मुकेश राम और रितू राम के रूप में की गई है। दोनों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई जाती है।