धनबाद: बोराई ट्रक ने नवरात्रि की सप्तमी की पूजा कर राजातालाब से लौट रहे मुख्य पुजारी को अपनी चपेट में ले लिया. पुजारी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया है. झरिया थाना क्षेत्र के बाटा मोड़ में रविवार की सुबह नवरात्र के सप्तमी के दिन नव पत्रिका की पूजा कर लौट रहे पुजारी को बाटा मोड़ में ट्रक (JH 10 AZ 4797) ने अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में पुरोहित का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
घटना के बाद पंडित को स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में लेकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घायल पुजारी का नाम प्रणय पांडेय बताया जा रहा है, जो लोदना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वो झरिया के रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा करा रहे हैं. वहीं घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.
लोग पुजारी के दुर्घटना में घायल होने के बाद से काफी आक्रोशित हो उठे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी ड्राइवर को छुड़ाने लगी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. काफी विरोध के बाद पुलिस आरोपी ट्रक चालक को भीड़ से बचा पाई.
यहां बता दें कि झरिया धनबाद मुख्य सड़क पर शनिवार सुबह भी अपने दो पुत्रों को लेकर मोटरसाइकिल से कोचिंग जा रहे पिता को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया था. जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं रविवार सुबह भी झरिया थाना क्षेत्र के ही राजातालाब के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुजारी को अपनी चपेट में ले लिया.