धनबाद : गोविंदपुर जीटी रोड पर मंगलवार को दर्जनों आदिवासी समुदाय के लोगों ने संताली भाषा सहित विभिन्न मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गोविंदपुर जीटी रोड पर प्रदर्शन कर रहे आदिवासी समुदाय के कारण वाहनों का आवागमन भी कई घंटों तक बाधित रहा।
सूचना पर पहुंची गोविंदपुर पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को जीटी रोड को जाम मुक्त करने का आग्रह किया। लेकिन ये लोग नहीं माने। इस दौरान जाम की स्थिति देखी गई।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि झारखंड आदिवासी बहुल क्षेत्र है। राज्य सरकार को ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्होंने मांग किया है कि झारखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय में संताली भाषा में पठन-पाठन हो, संताली भाषा के लिए अलग से ऐकडमिक काउंसिल बनाया जाए, सभी सरकारी विद्यालय में संताली भाषा के शिक्षक की नियुक्ति हो, संताली भाषा को प्रथम राजभाषा बनाने की मांग है। इन्हीं मांगों को लेकर हमलोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।