रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के अलावा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर चेक पोस्ट लगाये गये है. इसी उद्देश्य के तहत जिले में 11 इंटर स्टेट एवं 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं. चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वहनों की निरंतर जांच की जा रही है. इसी संदर्भ में सोमवार को एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने सिंदरी अनुमंडल अंतर्गत सरसा कुंडी, टासरा घाट, डोमगढ़, सिंदरी बस्ती एवं सुदामडीह चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष सत्यम भी मौजूद थें. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा किए जा रहे वाहन जांच पंजी की समीक्षा की और वहां मौजूद पदाधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया.

छोटे-बड़े सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जाए और अगर किसी वाहन से आपत्तिजनक सामग्री या अवैध राशि बरामद होती है, तो उसे जब्त कर तत्काल वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जांच के दौरान वीडियोग्राफी अनिवार्य तौर पर किए जाने को कहा गया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बल के जवानों को एमसीसी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और पूरी तत्परता से कार्यरत रहने को कहा.

Share.
Exit mobile version