धनबादः नवरात्र के मौके पर आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. कुछ आसामजिक तत्वों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ की. मूर्तियों को खंडित किया. घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जमडीहा पंचायत के कुबरीटांड की है. ग्रामीणों ने दो आरोपी युवकों को पकड़ लिया.
जिसमें से एक को थाना ले जाया गया. जबकि दूसरे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा था. ग्रामीण एसपी और डीएसपी के साथ बातचीत के बाद ग्रामीणों ने दूसरे आरोपी को भी पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.