धनबाद : धनबाद रेल मंडल के द्वारा रेलवे ऑडिटोरियम में 68वें रेल सप्ताह समारोह सह रेल सेवा पुरस्कार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआरएम कमल किशोर सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहे. धनबाद रेल मंडल 68 रेल मंडलों में सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाली रेल मंडल के रूप में उपलब्धि हासिल करने में कामयाब हुई है. पूर्व मध्य रेलवे जोन में सबसे बड़े पुरस्कार जीएम ओवरऑल एफिशिएंसी शील्ड, मुख्यालय हाजीपुर प्रेक्षागृह में आयोजित 68वें रेल सप्ताह समारोह में दिया गया था, 19 सील्ड,136 मीलियन’ टन लोडिंग कर इतिहास रचा है.
रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में डीआरएम ने 80 रेल कर्मीयो को उनके बेहतर कार्य योगदान के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत डीआरएम सहित अन्य रेल अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुति किया गया. धनबाद रेल मंडल डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि पूरे 68 जोन में धनबाद रेल मंडल अव्वल रही है. सभी रेल मंडल से अधिक राजस्व अर्जित करने का काम किया है. जिसे लेकर 80 रेल कर्मियों को बेहतर कार्य, योगदान के लिये पृस्कृत किया गया है.