धनबाद : पूर्व मध्य रेल धनबाद मंडल विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार को ऊर्जा संरक्षण सेमिनार का आयोजन धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में किया गया. धनबाद रेल मंडल में लाइटिंग की व्यवस्था एवं विद्युत संरक्षण किस तरह से किया जाए इस पर विशेष चर्चा की गई। सेमिनार में हैवेल्स कंपनी के द्वारा कई लाइट एवं सौर ऊर्जा का डेमोंसट्रेशन भी दिया गया. इस अवसर पर विद्युत विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे. स्टेशन परिसर, रेलवे स्टेडियम, ट्रेन में लाइटिंग और विद्युत रिपेयरिंग की भी समीक्षा की गई.
सेमिनार में दिये गए डेमोंसट्रेशन के बाद योजना बनाकर रजिस्ट्रेशन पर इसरो में रेलवे ग्राउंड में लाइटिंग की व्यवस्था को बढ़ाई जाने का निर्णय लिया गया. मीडिया से मुखातिब होते हुए धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर का ने कहा कि धनबाद रेल मंडल विद्युत उपकरणों से किस तरह से लैस हो और विद्युत के जरिए किस तरह से डेवलपमेंट किया जा सके इस पर विचार विमर्श करके कार्य किया जाएगा.