धनबाद : जमुआटांड स्थित आलू गोदाम में अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस आलू गोदाम लूटकांड का धनबाद पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अपराधियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के पैसे और कुछ सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने लूटकांड में शामिल फुठो मांझी उर्फ बुद्धदेव और खोखन माल को गिरफ्तार किया है. बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने आलू गोदाम में सुरक्षा कर्मी को चाकू का भय दिखाकर 17 जुलाई को लूट की घटना को दो अपराधियों ने अंजाम दिया था.
घटना के बाद मामले की जांच पुलिस कर रही थी. घटना में शामिल अपराधियों का मोबाइल लोकेशन बंगाल में मिला. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस बंगाल पहुंची और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने लूट की मोबाइल को भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास हैं. दोनों के खिलाफ पाकुड़ थाने के साथ साथ बरवाअड्डा थाने में आपराधिक केस दर्ज है.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. बता दें कि 12 जून की शाम फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट की गई. धनबाद पुलिस ने 23 जुलाई को इस लूटकांड को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बता दें कि लूटे गए सामान की भी बरामदगी पुलिस ने अपराधियों के घर से की थी. इसके साथ ही वारदात में उपयोग की गई बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया था.