Joharlive Team
- पत्नी के साथ अंतरंग अवस्था मे देख आरोपी ने दिया था गला काट कर घटना को अंजाम
- हत्या करने एवं लाश को ठिकाने लगाने में लिया छोटे भाई का सहयोग,दोनों हुए गिरफ्तार*
धनबाद। धनबाद स्थित कतरास थाना क्षेत्र के राजबाड़ी केवट टोला के रहने वाले संजय केवट की कुछ दिनो पहले गला रेतकर हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने सुनील केवट और महावीर केवट को गिरफ्तार किया है। दोनों आपस में भाई है। गिरफ्तार आरोपियों ने इस हत्या में अपनी संलिप्ता भी स्वीकार की है। हत्याकांड का उदभेदन करते ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण मृतक संजय केवट और पास के रहने वाले सुनील केवट के पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था। मृतक संजय केवट व सुनील के पत्नी में अक्सर बातचीत होती थी। सुनील केवट को दोनों में अवैध संबंध होने का शक था।इस बात को लेकर दोनों में पहले भी झगड़ा हुआ था।घटना की रात सुनील मछली मारने गया था जब घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी और संजय एक हीं कमरे में अंतरंग थें । सुनील ने यह देखकर घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. फिर अपने छोटे भाई महावीर केवट को बुलाया और संजय को अपने कब्जे में लेकर मुंह मे कपड़ा ठूंसा और हाथ बांधकर झाड़ियों में ले जाकर उसका गला रेत कर हत्या कर दिया।
इस दौरान उसकी पत्नी घर मे ही बंद थी और विरोध कर रही थी. सुनील कांड कर घर लौटा और पत्नी को चुप रहने को कहा।शुरुआती पूछताछ में सुनील ने विरोधाभासी बयान दिया लेकिन कई बार कड़ाई से पूछने पर वह टूट गया और हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार की।कांड की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा नितिन खण्डेलवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.