Joharlive Team
धनबाद। जिले में बाघमारा के लालचक तालाब के नजदीक चारदीवारी के अंदर चल रहे अवैध कोयला डिपो में रामकनाली ओपी पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में कोयला सहित वजन करने वाला काटा मशीन को जब्त किया है। अवैध कोयला डिपो का संचालन करने वाले नीरज तिवारी, रौनक गुप्ता, सुनील पासी राहुल नोनिया के खिलाफ पुलिस ने 413, 414 120 बी भादवी 30/2कोल माइंस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
- गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामकनाली ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला डिपो का संचालन किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी में 21 टन कोयला और काटा मशीन बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर लिया गया है। वहीं आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने डिपो से कोयले का वजन करने वाला कांटा को बीसीसीएल को सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि लालचक तालाब के नजदीक लंबे समय से तिवारी एंड कंपनी का काला साम्राज्य स्थापित है। अवैध कारोबारी रामकनाली कोलियरी, मोदीडीह कोलियरी, केशलपुर कोलियरी सहित अन्य कॉलोनियों के परियोजनाओं से साइकिल, मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहनों से लाकर यहां रखते थे और ट्रकों के माध्यम से बाहर भेजते थे।
- बीते 7 अप्रैल को भी हुई थी छापेमारी
पुलिस ने कई बार इसी स्थान पर छापामारी कर भारी मात्रा कोयला जब्त किया है। 7 अप्रैल को भी इस स्थान पर छापामारी की गई थी, जहां से 15 टन से अधिक कोयला सहित एक वेस्पा जब्त किया था। मामले में नीरज तिवारी सहित कई अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने अब तक इसी स्थान पर नीरज तिवारी सहित अन्य कोयला कारोबारी के खिलाफ 5 से अधिक बार प्राथमिकी दर्ज की है, बावजूद तिवारी एंड कंपनी अपनी साम्राज्य चला रहे थे। तिवारी एंड कंपनी के अवैध डिपो को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर भी कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं।