धनबाद: बरवाअड्डा स्थित नए समाहरणालय में एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में पहली क्राइम मीटिंग की गई. जिसमें सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर्स और सभी थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे. लोकसभा चुनाव को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने जो निर्देश दिया है उसे पर मुख्य चर्चा की गई. साथ ही सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि पब्लिक संबंध अच्छा बनाए रखें. थाना में जितने भी शिकायत दर्ज होते हैं, उनका जल्द से जल्द निष्पादन करने का प्रयास करें.

SSP एचपी जनार्दनन ने कहा कि धनबाद में पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने की ओर काम किया जा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होना है, उसको लेकर पुलिस को हाई अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है. इस मासिक मीटिंग में पुलिस को कई दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. SSP ने कहा कि जिले में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए धनबाद पुलिस तत्पर है. अभी तक कई कार्रवाई भी की जा चुकी है और आने वाले दिन में ऐसी अनेकों कार्रवाई आपको देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: बिहार पहुंची रांची पुलिस, अवर सचिव अनिल सिंह के घर चिपकाया इश्तेहार

Share.
Exit mobile version