Ranchi : झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात प्रिंस खान और कुख्यात आशीष रंजन की खोजबीन में एक बार फिर तेजी आयी है. धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान की सूचना देने को अब 5 लाख रुपए देगी. वहीं, आशीष रंजन की जानकारी देने वाले को मिलेगा 4 लाख. दोनों अपराधी को लेकर ईनाम की राशि में काफी वृद्धि हुई है. हालांकि, कुछ दिन पूर्व तक यह राशि प्रिंस खान को लेकर 50 हजार था और आशीष रंजन पर 5 हजार. धनबाद के एसएसपी एचपी जर्नादन ने पूरे मामले में कहा कि सूचना देने वालों के बारे में पूरी जानकारी गुप्त रखी जायेगी.
धनबाद में बढ़ रहा है ऑर्गनाइज्ड क्राइम
एसएसपी एचपी जनार्दनन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑर्गनाइज्ड क्राइम धीरे-धीरे यहां पनप रहा है. जिसमें दो गैंग सक्रिय है, एक प्रिंस खान का गिरोह, दूसरा जेल में कुख्यात अमन सिंह की हत्या के बाद उसका राइट हैंड आशीष रंजन उसका साम्राज्य चला रहा है. पुलिस लगातार दोनों के ऊपर कार्रवाई कर रही है. दोनों अपराधी धनबाद से बहार रहकर अपना गिरोह चला रहा है. एसएसपी ने कहा कि इनामी राशि बढ़ जाने से दोनों को पकड़ने के लिए जो भी लोग लगे हुए हैं, वह और अधिक मोटिवेट होंगे.
इंटरपोल ने जारी किया है रेड कॉर्नर नोटिस
एसएसपी पीएच जर्नादन ने कहा कि प्रिंस खान के खिलाफ बिहार और झारखंड के अलग-अलग थानों में कुल 91 मामले दर्ज हैं. 24 नवंबर 2021 को गैंगस्टर फहीम खान के करीबी जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्या हुई थी. उस दिन से प्रिंस खान फरार है. झारखंड पुलिस के आग्रह पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर चुका है. हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी जैसे संगीन मामलों में आशीष रंजन फरार चल रहा है. सरायढेला के जमीन कारोबारी समीर मंडल की हत्या में पहली बार आशीष जेल गया था. 12 मई 2021 में सर्फुल हसन उर्फ लाला की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था. धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह हत्या में भी आशीष आरोपी है. वीडियो वायरल कर उसने खुद अमन की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
Also Read : पाकुड़ में प्रोजेक्ट S.I.P. के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान