धनबादः  रविवार को फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात की घटना हो गई. इस दौरान पेड़ के नीचे खड़े फुटबॉल मैच देखने आए लोग वज्रपात में झुलस गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 लोग झुलस गए. धनबाद के पंचेत ओपी अंतर्गत कल्याणचक बस्ती में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था.

इसी दौरान शाम 4.30 बजे मौसम खराब हो गया और गर्जन के साथ बारिश होने लगी. इस पर दर्शक एक पेड़ के नीचे छिप गए. तभी वज्रपात हो गया. इस दौरान 20 वर्षीय युवक समते 9 लोग झुलस गए. बाद में झुलसे 20 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया.युवक की पहचान जामदही बस्ती निवासी 20 वर्षीय आकाश राउत के रूप में की गई है. जबकि झुलसे प्रशंसकों में जामदही के 13 वर्षीय सागर राय, जयकिशन समेत 8 लोग शामिल हैं.

इसके अलावा हादसे में कल्याणचक का गणेश मांझी और जय, गाड़ीखाना का दयाल बाउरी आदि भी झुलस गए. इधर दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई. कई झुलसे प्रशंसकों को झामुमो नेता बोदी हांसदा के वाहन से अस्पताल पहुंचाया तो कुछ अपने स्वजनों को स्वयं उठाकर अस्पताल की ओर भागे.

Share.
Exit mobile version