JoharLive Team
धनबाद । निरसा थाना अंतर्गत इसीएल के मुगमा कापासारा आउटसोर्सिंग के डंप पर कोयला चोरों के दो गुट आमने- सामने हो गए। इस दौरान गाली-गलौज के साथ ही जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे चले।
सोमवार की रात ईसीएल के मुगमा कापासारा आउटसोर्सिंग से डंप पर मालवा गिरता है। उसमें कोयले का मात्रा ज्यादा होती है। इसी कोयले को लेकर मुगमा चड़ाई गुट और इंदिरा नगर गुट में वर्चस्व की लड़ाई चलती है। बीती रात उसी कोयले को लेकर दोनों गुटों में तू-तू-मे-मे हो रही थी। तभी इंदिरा नगर गुट के किसी सदस्य ने लाठी चला दी। उसके बाद दोनों गुट में जमकर मारपीट हुई। कुछ देर के लिए कापासारा आउटसोर्सिंग की सारी गाड़ियां रुक गयी। कापासारा प्रबंधक और स्टाफ दोनों गुटों को शांत कराने में लगे हुए थे। इस दौरान मुगमा कैम्प से सीआईएसएफ पहुंच गई और कोयला चोर भाग खड़े हुए।