Joharlive Team

धनबाद। राज्य में दिन पर दिन कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में धनबाद के मैथन बीएसके कॉलेज के क्वॉरंटाइन सेंटर में करीब 300 प्रवासी मजदूरों को रखा गया था। रविवार को क्वॉरंटाइन सेंटर छोड़कर ये घर की ओर निकल पड़े। सूचना मिलने के बाद पुलिस मैथन के संजय चौक पर उन्हें रोककर समझाने के प्रयास में जुटी है।
लॉकडाउन की घोषणा के बाद झारखंड पश्चिम बंगाल के मैथन बॉर्डर को सील कर दिया गया था। मैथन से पार करते हुए करीब 300 प्रवासी मजदूरों को बीएसके कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था। 30 मार्च से करीब 300 प्रवासी मजदूर क्वॉरंटाइन में हैं। इनमें ज्यादातर मजदूर पश्चिम बंगाल के हैं। रविवार को ये अचानक क्वॉरंटाइन सेंटर छोड़कर निकल गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इन्हें मैथन के संजय चौक के पास पकड़ा। पुलिस इन्हें समझाने बुझाने के प्रयास में जुटी है। मजदूरों का कहना है कि उनका क्वॉरंटाइन का समय सीमा पूरा हो चुका है, उन्हें अब घर जाना है। पिछले दिनों ये प्रवासी मजदूर आपस मे ही भीड़ गए थे जिसमें कई घायल हुए थे।

Share.
Exit mobile version