Joharlive Team
धनबाद। जिले के सोनारडीह ओपी क्षेत्र के रहने वाले दीपक भुइयां के परिजनों ने एसएसपी से मिलकर दीपक भुइयां को बंधक से मुक्त किए जाने की गुहार लगाई है। लगभग 15 दिनों से दीपक अपने परिजनों के संपर्क में नहीं है। परिजन अनहोनी की आशंका से काफी भयभीत हैं।
धनबाद के रहने वाले दीपक मजदूरी का काम करता है और देवघर में टावर चौक के पास कार्य करता था लेकिन लगभग 15 दिनों से वह अपने परिजनों के संपर्क में नहीं है। उसका मोबाइल भी बंद है। परिजनों का कहना है कि दीपक को उसके मालिक की ओर से बंधक बनाकर रखा गया है। जिसको लेकर आज कांग्रेस नेता रणविजय सिंह की अगुवाई में दीपक के परिजन धनबाद एसएसपी से मिले और दीपक को बंधक से मुक्त कराये जाने की गुहार लगाई है।
एसएसपी से गुहार लगाने के बाद देवघर एसपी से भी पुलिस ने संपर्क साधा है और दीपक को बंधक से मुक्त कराये जाने की दिशा में पुलिस ने अपना कदम उठा लिया है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से काफी भयभीत है। उन्होंने जल्द से जल्द दीपक को रिहा करवाने की मिन्नतें पुलिस से की है।