Joharlive Team
धनबाद। नीरज हत्याकांड मामले में धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को दुमका जेल शिफ्ट किया गया था। इस मामले में न्यायालय ने जेल अधीक्षक को शो-कॉज नोटिस जारी किया है। साथ ही पूरे मामले पर उनसे जवाब मांगा गया है।
एडीजे रवि रंजन की अदालत में अधिवक्ता मो. जावेद की ओर से दो आवेदन दिया गया था. पहला आवेदन जेल अधीक्षक पर कार्रवाई करने को लेकर थी, दूसरा आवेदन पूर्व विधायक को दुमका जेल से वापस धनबाद लाए जाने की अपील की गई थी। न्यायालय ने इसको लेकर जेल अधीक्षक अजय कुमार को शोकॉज किया है।