धनबाद: बाघमारा में मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी में आपसी विवाद में दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट और पत्थरबाजी हुई है. इसके साथ ही करीब सात राउंड फायरिंग की भी बात कही जा रही है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. बाघमारा मधुबन, बाघमारा, महूदा, सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है.
पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. दोनों गुटों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.