धनबाद: आईएमए (IMA) ने 30 दिसम्बर से शुरू हो रहे प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले लिया है. साथ ही अगले तीन दिनों के लिए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. IMA ने गैंगेस्टर प्रिंस खान के गुर्गों के द्वारा सर्वमङ्गला नर्सिंग होम संचालक से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की अल्टीमेटम दिया था. बता दें कि हड़ताल के दौरान OPD और इमरजेंसी दोनों सुविधाएं बंद रहेगी. IMA ने धनबाद SSP के तबादले के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले, महज 3 दिनों के लिए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.

मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू होना चाहिए 

वहीं मीडिया से बात करते हुए IMA झारखंड के अध्यक्ष डॉ एके सिंह और धनबाद IMA अध्यक्ष डॉ मेजर चंदन ने बताया कि पूरे राज्य में कहीं भी चिकित्सक सुरक्षित नहीं है. डॉ सर्वमङ्गला मामले में अबतक FIR भी दर्ज नहीं हुई है. ऐसे में फिलहाल महज तीन दिनों का हड़ताल किया जाएगा. हड़ताल के दौरान आपातकालीन और ओपीडी दोनों ही सेवाएं बाधित रखेंगे. किसी भी निजी अस्पताल में कोई सर्जरी नहीं होगी. जो पुराने मरीज है उनका इलाज चलता रहेगा. अगर आवश्यकता हुई तो IMA पूरे झारखंड से विचार विमर्श करके इस हड़ताल को पूरे राज्य में विस्तारित किया जाएगा. लंबे आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्वीकार किया था कि राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना अनिवार्य है. उनके कार्यकाल का 4 साल बीत चुका है और अब तक इसे लागू नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार के 4 साल पूरे होने पर BJP ने जारी किया आरोप पत्र

Share.
Exit mobile version