धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज पर्यावरण, प्रदूषण व वन विभाग को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय प्रदूषण पदाधिकारी से जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए उचित कार्य योजना बनाकर उसे धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कोयला लोडेड ट्रकों को तिरपाल से ढंकना अनिवार्य है. साथ ही रोड स्वीपिंग मशीन, वाटर स्प्रिंकलर, फागिंग मशीन सहित उपलब्ध सभी संसाधनों का नियमित रूप से उपयोग सुनिश्चित करना है.
प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना किया जाएगा तैयार
उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण, प्रदूषण व वन विभाग की अगली बैठक में जिले की एयर क्वालिटी का मासिक डाटा के साथ बीसीसीएल के जीएम एनवायरमेंट एवं धनबाद नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी को शामिल करके जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी. बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रदूषण पदाधिकारी राम प्रवेश कुमार मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: BREAKING : नक्सलियों के लगाये स्पाइक होल की चपेट में आने से CRPF जवान घायल