Joharlive Team
धनबाद : जनता दरबार में शुक्रवार को उपायुक्त अमित कुमार ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी। समस्याओं को सुनने के बाद उपायुक्त ने कई समस्याओं का निष्पादन करने का आश्वासन दिया। जनता दरबार में लोगों ने जमीन से संबंधित, बैंक लोन, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, विकलांग पेंशन सहित अन्य समस्याएं उन्हें बताई। कतरास के सुधीर बिलासिया एवं शीतल चौधरी ने बैंक लोन से संबंधित, भुली की हिरा रानी हेंब्रम ने विकलांग पेंशन, सिंदरी की हसिना खातून और मुख्तार अंसारी ने घर व जमीन तथा जामाडोबा के सुनील विश्वकर्मा ने जमीन से संबंधित समस्या उपायुक्त को बताई। जनता दरबार में महुदा के लखीराम महतो, निरसा के सुरेश मुर्मू एवं संध्या बाउरी ने अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं होने की समस्या उपायुक्त को बताई।