Joharlive Team
धनबाद। जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बलियापुर-पतलाबाड़ी मुख्य मार्ग पर खोकरा पहाड़ी मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बांद्रा बाद गांव की रहने वाले 45 वर्षीय मछली विक्रेता निमाई भंडारी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि निमाई बाइक से अपने घर जा रहा था, इस दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक की चपेट में वह आ गया।
इसके बाद उसकी बाइक ट्रक के नीचे जाकर फंस गई। ट्रक उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। बाद में ट्रक बगल के पेड़ और फिर चबूतरा से जा टकराया. ट्रक के केबिन के नीचे दोनों चक्कों के बीच निमाई और उसकी बाइक दबी रह गई. घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब रहा। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। लोगों द्वारा मामले की सूचना परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजन व स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर पतलाबाड़ी बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंची। मुआवजे का आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया।