धनबाद : सोमवार को धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन ने बरवाअड्डा में बन रहे समाहरणालय के नए भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डीडीसी शशिप्रकाश सिंह, एडीएम विधि व्यवस्था कमलकांत गुप्ता, एसडीएम विनोद रजक, सिटी एसपी, ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. उपायुक्त ने बारीकी से पूरे परिसर का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए.
कमरा अलॉट की जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि समाहरणालय परिसर के नए भवन का निरीक्षण में अब तक के हुए कार्यों को देखा गया है. किस विभाग को कौन सा कमरा अलॉट करना है उसके लिए एक मैप तैयार किया गया है और सभी को जगह के अनुसार, रिक्वायरमेंट भेजने को बोला गया है उसके बाद अलॉट की प्रक्रिया की जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि अभी कुछ विभाग के इंटीरियर, पार्किग, रोड और ड्रेन के कार्य बचे हुए हैं. एक दो महीना में पूरी तरह कंप्लीट होने की संभावना है. साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ विभागों में मॉडिफिकेशन की भी जरूरत है. इस सम्बंध में ठेकेदार को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.