Dhanbad : धनबाद पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ऑनलाइन ठगी गिरोह के सरगना समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के श्रीराम प्लाजा के पास राजेन्द्र मार्केट में एक मकान पर छापा मारा। इस छापेमारी में कुख्यात साइबर अपराधी मनीष कुमार उर्फ मोंटी भैया और उसकी तीन महिला साथियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि ये अपराधी ऑनलाइन ठगी की गतिविधियों में लिप्त थे। छापेमारी में उनके पास से कई मोबाइल फोन बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को ठगते थे। वे ग्राहकों को मेंबरशिप, अश्लील चैट, लाइव न्यूड वीडियो और यौन संबंध बनाने का झांसा देकर पैसे ठगते थे। इसके बाद वे पीड़ितों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे।
जांच में यह भी सामने आया कि इस गिरोह में कई युवतियां शामिल थीं, जिन्हें मनीष कुमार उर्फ मोंटी भैया के द्वारा भर्ती किया गया था। मोंटी भैया इस गिरोह का मुखिया था और उसकी दूसरी पत्नी लड़कियों की भर्ती और निगरानी करती थी। मोंटी फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके सिम कार्ड और मोबाइल फोन उपलब्ध कराता था और ठगी से कमाए गए पैसों का हिसाब रखता था। गिरोह में काम करने वाली महिलाओं को ठगी की रकम का आधा हिस्सा तुरंत दिया जाता था, जबकि बाकी रकम मोंटी भैया रखता था।
पुलिस को इनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक मोबाइल नंबर के खिलाफ पहले से ही एक शिकायत मिल चुकी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे दोस्ती के बहाने शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर ठगा गया था।
Also Read : झारखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी