धनबाद। गोविंदपुर थाना अंतर्गत बागसुमा में गुरुवार सुबह डीजल चोरी करने आए अपराधियों ने एक टायर दुकान मालिक को गोली मार कर फरार हो गए।
अपराधियों के गोली से घायल दुकान मालिक आरिफ रजा ने बताया कि वह टॉयलेट करने के लिए अहले सुबह करीब 3 बजे जब घर से बाहर निकले तो देखा कि कुछ लोग उसके दुकान के सामने खड़े हाईवा से डीजल चोरी कर रहे है। उसने चोरों को देख हो-हल्ला किया, तो अपराधियों ने उन पर फायर कर दिया। इस फायरिंग में एक गोली उनके कमर में लग गई। जिससे वह घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि गोलियां चलने की आवाज सुन आसपास के लोग जग गए। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। घटना के बाद लोगों की मदद से उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल आरिफ रजा गोविंदपुर थाना अंतर्गत बागसुमा के रहने वाले है। घटना की छानबीन करने डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल शख्स से पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि डीजल चोरों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है। बहुत जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।