धनबाद. झारखंड के धनबाद शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के मंडल कारा में सिटी एसपी की अगुआई में छापेमारी की कार्रवाई की गई. छापामार टीम में सिटी एसपी के अलावा एएसपी, एडीएम और एसडीएम भी शामिल थे. इसके अलावा इस अभियान में कई पुलिस स्‍टेशन के प्रभारी और इंस्‍पेक्‍टर भी थे. तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली छापेमारी की कार्रवाई में जेल से कोई गंभीर आपत्तिजनग सामग्री बरामद नहीं की गई. धनबाद मंडल कारा से सिर्फ खैनी (तंबाकू) और बीड़ी की ही बरामदगी हुई.

धनबाद के सिटी एसपी आर. रामकुमार ने एएसपी मनोज स्वर्गियर के साथ ही एडीएम एवं एसडीएम के साथ मिलकर जेल में छापा मारा था. जिस तरह से धनबाद में अपराधिक घटनाएं बढ़ी है और व्यवसायियों से फिरौती की मांग की जा रही है, उसमें जेल में बंद कुछ अपराधियों की भूमिका होने की भी बात कही जा रही है. आरोप है कि जेल में बंदं अपराधी फोन के जरिये गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की छापेमारी को काफी अहम माना जा रहा है.

बता दें कि मार्बल कारोबारी घनश्‍याम मित्‍तल पिछले 24 घंटे से भी ज्‍यादा वक्‍त से लापता हैं. उनका अभी तक सुराग नहीं मिला सका है. इसलिए धनबाद मंडल कारा में की गई इस छापेमारी को कई संगीन मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, धनबाद मंडल कारा से लगातार अपराधिक घटनाओं का संचालन होने की खबरों के बावजूद जेल से किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान का बरामद नहीं होने से एक अलग ही सवाल उठ रहा है.

Share.
Exit mobile version