Joharlive Team
गोधर/धनबाद । झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) राज्य को अपनी जागीर समझता है। झामुमो के सभी पदों में परिवार वाले ही विराजमान हैं। आदिवासियों, मूलवासियों, स्थानीय की बात करने वाली झामुमो बताए कि उसने इनके लिए क्या किया।
दास गुरुवार को जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान धनबाद के गोधर में आयोजित जन सभा में बोल रहे थे। दास ने कहा कि झारखण्ड आंदोलन में साथ रहे स्व. विनोद बिहारी महतो व अन्य शहीद आंदोलनकारियों के लिए क्या किया। कुछ नहीं। लेकिन भाजपा की सरकार ने आदिवासियों-मूलवासियों के लिए स्थानीय नीति परिभाषित की। युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। स्थानीय नीति के नाम पर झामुमो राजनीति करता रहा और यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार विनोद बिहारी महतो के नाम पर यूनिवर्सिटी बना रही है। शहीदों को सम्मान दे रही है, जिसे झामुमो ने भुला दिया। जबकि गुरुजी (शिबू सोरेन) तीन बार मुख्यमंत्री और बेटा भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बना। झामुमो ने जरूर एक काम किया और वो है आदिवासियों की जमीन लूटने का।
दास ने कहा कि उसने आदिवासियों की जमीन कानून का उल्लंघन कर लूट लिया। आदिवासियों की जमीन को बचाने की बात करने वाले ने ही लूट ली उनकी जमीन। उन्होंने कहा कि लाल झंडा वाले मजदूरों की बात करते हैं, लेकिन उनका विकास नहीं चाहते। निरसा में भी एक लाल झंडा वाले चाहते हैं कि यहां गरीबी बरकरार रहे। क्यों बंद हैं निरसा के भट्ठे। आने वाले दिनों में डबल इंजन की सरकार बनते ही इन बैंड भठ्ठों को कोयला उपलब्ध करा प्रारंभ कराया जाएगा। ताकि रोजगार का सृजन हो सके।
दास ने कहा कि विगत पांच वर्ष तक धनबाद व झारखण्ड के प्रति प्रतिबद्ध होकर सरकार ने काम किया है। निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की संवेदनशीलता हमेशा नजर आई, जिसका परिणाम है विकास की ओर उन्मुख धनबाद और झारखण्ड।