Joharlive Team

धनबाद। वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमित लोगों का उपचार करने के लिए सेंट्रल अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में परिवर्तित कर सारी बुनियादी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस संबंध में उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सहयोग से सेंट्रल अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। यहां एक साथ 100 लोगों का उपचार करने की व्यवस्था की गई है।
संपूर्ण सेंट्रल हॉस्पिटल परिसर को सैनिटाइज किया गया है। यहां प्रतिनियुक्त मेडिकल तथा पैरामेडिकल कर्मियों को संक्रमित मरीज की देखभाल करने के लिए ट्रेनिंग दी गई है। जिससे वे सावधानीपूर्वक संक्रमित मरीज की देखभाल और उपचार कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को कोविड-19 केयर होस्पिटल बनाने की तैयारी की जा रही है। जिले के अन्य 68 अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के लिए चिह्नित किया गया है।

Share.
Exit mobile version