Joharlive Team
धनबाद : विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त बनाने के लिए जारी सी विजील एप के सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि सी विजील एप हर नागरिक को मतदाता प्रहरी बनाएगा।
उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने आज समाहरणालय में सी विजील एप के सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया।
उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कोई भी नागरिक अपने मोबाइल फोन पर सि विजील एप को डाउनलोड कर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की वीडियो, तस्वीर एवं ऑडियो को सीधे आयोग के पास भेज सकता है। एप पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का लोकेशन भी प्राप्त हो जाता है।
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा एक 100 मिनट में उस पर कार्रवाई कर शिकायत का निष्पादन किया जाता है।
यह एप स्वच्छ, निर्भीक एवं कदाचार मुक्त चुनाव संपन्न कराने का एक बहुत बड़ा माध्यम साबित हो रहा है।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने मोबाइल पर सी विजील एप को डाउनलोड कर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायतें आयोग को भेजें।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था अनिल कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, सहायक आयुक्त उत्पाद डॉ राकेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, डीपीओ यूआईडी अमित कुमार, आईटी मैनेजर रुपेश कुमार व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।