धनबाद : गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर से रक्तरंजित हुई धनबाद कोयलांचल की धरतीजमीन कारोबारी अजय पासवान की गोली मारकर हत्या। शादी समारोह में पंडाल के निकट मारी गयी गोली। अजय के पार्टनर समीर मंडल की भी दो वर्ष पूर्व कर दी गयी थी गोली मारकर हत्या।बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बगुला गांव में एक शादी समारोह में शिरकत करने गए थे अजय पासवान।आनन फानन में ले जाया गया SNMMCH, चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।