धनबाद एसीबी ने सोमवार को दो दारोगा को घूस लेते गिरफ्तार किया. पहली कार्रवाई में सरायढेला थाना में पदस्थापित दारोगा राजेंद्र उरांव को 6000 रुपये लेते पकड़ा गया. आरोपी अधिकारी सरायढेला स्थित एक पेट्रोल पंप के पास बरवाअड्डा के कल्याणपुर निवासी प्रदीप कुमार पांडेय से पैसे ले रहा था.
वहीं दूसरी कार्रवाई में टीम ने लोयाबाद थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर दशरथ साहू को 10000 रुपये घूस लेते थाना से पकड़ा. दशरथ 2018 बैच का दारोगा है और मूलत: चतरा जिला के लावालौंग का रहने वाला है. वहीं राजेंद्र उरांव गुमला जिला के विशुनपुर थाना अंतर्गत सेरका चट्टी गांव का रहनेवाला है. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.